Kisan Mahapanchayat : केंद्र सरकार की कृषि नीतियों से नाराज देशभर के किसान एक बार फिर सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने नये सिरे से किसान आंदोलन शुरू करने के मकसद से आज किसानों की महापंचायत बुलाई है. महापंचासत के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात कर दिया है. इसके अलावा, स्थानीय लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नई एडवाइजरी के मुताबिक ही घर से बाहर निकलने के लिए प्लान तैयार करने की अपील की है. रामलीला मैदान में महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस करीब दो हजार सुरक्षाकर्मियों की मौके पर तैनाती की है.दिल्ली पुलिए के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने किसान महापंचायत के लिए विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है. 

ये है किसानों की प्रमुख मांगें 

  • एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के मुताबिक सभी फसलों पर सी2+50 प्रतिशत के फार्मूला के आधार पर एमएसपी पर खरीद की गारंटी के लिए सरकार कानून बनाए और उस पर अमल करे.
  • सरकार किसानों के लिए कर्ज मुक्ति और उर्वरकों सहित लागत कीमतों में कमी करे.
  • सभी फसलों की कानूनी गारंटी के लिए एमएसपी पर एक नई समिति गठित करे.
  • केंद्र सरकार संयुक्त संसदीय समिति को विचारार्थ भेजे गए बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस ले. एसकेएम खेती किसानी के लिए मुफ्त बिजली और ग्रामीण परिवारों के लिए 300 यूनिट बिजली की मांग करता है.