रायपुर। बुधवार को छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के राज्य समन्वयक संयोजक मंडल की आपात बैठक रायपुर में हुई । इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया, इसलिए विधायकों का घेराव कार्यक्रम मांग पूरी होने तक जारी रहेगा । किसान महासंघ चार साल का बोनस रु 1200 प्रति क्विंटल धान, रु 2100 धान का समर्थन मूल्य, कर्ज माफी, स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश लागु करने, शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन, मुफ्त बिजली, एक एक दाना धान की खरीदी सहित 7 सूत्रीय मांगों के साथ साथ कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को झलकी गांव की जमीन खरीदी के मामले में मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग महासंघ राज्यपाल से करेगा ।  अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं होती है तो बोनस बइठका के माध्यम से आंदोलन का विस्तार किया जाएगा ।
9अगस्त को विधानसभा में विधायकों को घुसने नहीं दिया जायेगा
किसान महासंघ ने राज्य सरकार को 8 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है कि वह किसानों की सभी जायज मांगों को पूरा कर ले अन्यथा विधानसभा में विधायकों और मंत्रियों को 9 अगस्त को घुसने नहीं दिया जाएगा । अपनी मांगों को लेकर 27 जुलाई को लोरमी के विधायक तोखन साहू, 28 जुलाई को साजा विधायक लाभचंद बाफना का अहिवारा में और 28 जुलाई को ही सराईपाली में विधायक रामलाल चौहान का घेराव किया जाएगा ।
भूपेश बघेल को भी घेरेंगे
किसानों की जायज मांगों को पूरा करवाने में कांग्रेस पार्टी लगातार कमजोर विपक्ष के रूप में दिखाई देती है । इसीलिए कांग्रेस के विधायकों का घेराव भी महासंघ के द्वारा किया जा रहा है । इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का घेराव भी विधानसभा सत्र के पूर्व किया जाएगा ।
आज की बैठक में महा संघ में शामिल 30 किसान संगठनों के बिलासपुर, दुर्ग, आरंग, महासमुंद  धमतरी,कुरुद, धरसींवा, राजिम  सहित अनेक स्थानों से किसान प्रतिनिधि उपस्थित हुए । आज की बैठक में नई राजधानी किसान कल्याण समिति के रूपन चंद्राकर पप्पू कोसरे, संयुक्त किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ के द्वारिका साहू, छग अभिकर्ता संघ के लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर,  राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के पारसनाथ साहू, झनक राम आवडे, छत्तीसगढ़ कृषि फोरम के डॉ संकेत ठाकुर, नदी घाटी मोर्चा के गौतम बंद्योपाध्याय, प्रयास के वीरेंद्र पांडेय, किसान महासंघ दुर्ग के गिरधर मढ़रिया, मानक सिंह, अभय श्रोत,अभा क्रान्तिकारी किसान महासभा के तेजराम विद्रोही, आप किसान मोर्चा के उत्तम जायसवाल, संतोष दुबे, पुरुषोत्तम चन्द्राकर;  छग महिला अधिकार मंच की दुर्गा झा, फाइट फॉर राइट के अनिल सिंह, आदि उपस्थित थे ।