रायपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को देश भर में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. मोर्चा रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमत आधा करने के साथ तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग कर रहा है. इस कड़ी में टाटीबंध के साथ-साथ जिले के भिलाई गांव के खेत में किसानों ने प्रदर्शन किया.
किसान नेता पारसनाथ साहू ने बताया कि देश में महंगाई पूरी तरह बेलगाम हो गई है. आय से ज्यादा खर्च का सामना सभी परिवार कर रहे हैं. खाद्य तेल, किराना सामान, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस का उपभोग पूरे देश के गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग करते हैं. तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर एक भारी जन आक्रोश भी पैदा हो रहा है. शासन से मांग है कि तत्काल सामग्रियों का मूल्य कम करें और रसोई गैस तथा डीजल व पेट्रोल का कीमत आधा करे.
छत्तीसगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर रायपुर के टाटीबंध चौक में प्रदर्शन किया गया. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले, जब तक केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक ये हर रोज सुबह 10 से 12 बजे तक 2 घंटे के लिए सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे, इसके अलावा किसान संगठनों की मांग है कि पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम भी कम किये जायें
टाटीबंध में भी प्रदर्शन ने प्रदर्शन किया. किसान पलविंदर सिंह पन्नू ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के साथ कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है. इसलिए के तहत हम छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन कर रहे है, किसान हरप्रीत सिंह रंधावा ने कहा कि महंगाई से देश के लोग और कृषि कानून ने हम किसान त्रस्त हैं.