रायपुर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष शहीद सफदर व किसान आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नव वर्ष मनाया. कार्यक्रम में किसान, मजदूर, युवा, महिला, आदिवासी, अल्पसंख्यक, दलित, रंगकर्म, कला साहित्य से जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं ने संविधान की रक्षा की शपथ ली.

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सीटू नेता धर्मराज महापात्र, एससी भट्टाचार्य, एस धृतलाहरे, रंगकर्मी शेखर नाग, अरुण काठोटे, राजेश अवस्थी, माकपा नेता प्रदीप गाभन, राष्ट्रीय हाकर्स यूनियन के गौतम बंदोपाध्याय, सुरेन्द्र शर्मा, वीएस बघेल ने कहा कि किसान आंदोलन केवल खेती बचाने नहीं देश बचाने की लड़ाई लड़ रहे है, और यह लड़ाई देश में अब लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में तब्दील हो गया है. कामरेड धर्मराज महापात्र ने इसके बाद संविधान की प्रस्तावना और किसान आंदोलन के साथ एकता की शपथ दिलाई.

कार्यक्रम में गीता पंडित, ज्योति पाटिल, अजय कन्नोजे, साजिद रजा, मोहम्मद रब्बानी, अरुण काठोटे, टीके मिश्रा, ऋषि मिश्रा, राजू गोतम, वासुदेव शुक्ला, सुनील गणविर, बलराज पाठक, अग्निश देव, रामनारायण साहू, बोधराम वर्मा, गजेन्द्र, शोरी सहित अन्य लोग शामिल थे. इस दौरान सदस्यों ने कहा कि जब तक किसानों का आन्दोलन चलेगा हम उनके साथ एकजुट होकर रायपुर व छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस दौरान सभी ने अडाणी-अंबानी के उत्पादों का बहिष्कार करने की जनता से अपील की. इसके बाद महिला साथी व कलाकारों ने मोमबत्ती प्रज्वलित कर सभा समाप्त की.