किशनगंज। कोचाधामन थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। धनपुरा पिकेट प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया और एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप को पकड़कर उसमें छिपाकर लाई जा रही 445.680 लीटर विदेशी शराब बरामद की।
सशस्त्र बल ने पकड़ा
जानकारी के अनुसार बगलबाड़ी पुल के पास वाहन को रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान सशस्त्र बल की त्वरित कार्रवाई से वाहन को घेरकर रोक लिया गया। बाद में वाहन को थाने लाकर विधिवत तलाशी ली गई जिसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाई गई।
आरोपी न्यायिक हिरासत में
पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान रामू कोररिया (उम्र लगभग 46 वर्ष) निवासी धीमा नितीश नगर, वार्ड-18, थाना बनमनखी, जिला पूर्णिया के रूप में हुई। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है और उसके खिलाफ पूर्व में उत्पाद थाना पूर्णिया में मामला दर्ज रह चुका है। गिरफ्तार तस्कर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह धनपुरा पिकेट प्रभारी राजू कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


