किशनगंज। शहर के सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली इलाके में बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां 10 से 12 वर्ष की उम्र की दो बच्चियों द्वारा महंगे सामान की खरीदारी किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक बड़ी रकम के साथ बच्चियों को देखकर दुकानदारों और स्थानीय लोगों को संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

महंगे सामान खरीदने से बढ़ा शक

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियों ने पहले दो नई साइकिलें खरीदीं, इसके बाद एक मोबाइल फोन लिया। इतना ही नहीं, वे एक मॉल में कपड़ों की खरीदारी के लिए भी गई थीं। इतनी कम उम्र में इस तरह की महंगी खरीदारी देखकर दुकानदारों को शक हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये बच्चियां अक्सर इलाके में भीख मांगते हुए देखी जाती थीं।

स्थानीय लोगों ने रोका, बच्चियां फरार

संदेह के आधार पर कुछ स्थानीय लोगों ने बच्चियों को रोककर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान बच्चियां घबरा गईं और मौका पाकर अपनी साइकिलें वहीं छोड़कर फरार हो गईं।

पुलिस ने किया सामान जब्त

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छोड़ी गई साइकिलों को जब्त कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से दो नए मोबाइल फोन, दो नई साइकिलें, नए कपड़े और एक बैग से 500 रुपए नकद भी बरामद किए हैं।

पुलिस कर रही जांच

सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। बच्चियों की पहचान और उनके पास इतनी रकम कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।