किशनगंज। जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार रात दो नाबालिग बच्चियां 6 और 8 साल की बहनें मोहल्ले के एक निर्माणाधीन मकान में खेल रही थीं जहां मकान की रखवाली कर रहा 60 वर्षीय बुजुर्ग राम कृपाल आया और बहाने से दोनों को अंदर ले गया। बच्चियों ने अपनी मां को बताया कि बूढ़े अंकल ने हमारे साथ गंदा हरकत किया। मां ने जब बच्चों की चीख सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचीं और आरोपी को कमरे से बाहर आते देखा।
बच्चियों की आपबीती ने रुला दिया
मासूमों ने अपने सुरजापुरी भाषा में बताया उसने पैंट खोलकर हमारे साथ गंदा किया। हम रोने लगे पूछा ऐसा क्यों कर रहे हो? तभी हमारी सहेली आ गई तो उसने छोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
परिजनों की शिकायत पर आरोपी राम कृपाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उस पर POCSO एक्ट और IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
दरिंदे को फांसी दो
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की मांग उठाई है।
पीड़ित परिवार की अपील
बच्चियों के पिता ने कहा हम आरोपी को जानते तक नहीं न कोई दुश्मनी थी। बस इतना चाहते हैं कि हमारी बच्चियों को इंसाफ मिले और उनका भविष्य सुरक्षित रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें