किशनगंज। जिले में हुई लूट की एक सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की गई 91,100 नकद राशि सहित कई अहम सामान बरामद किए हैं, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
कैसे हुई थी लूट की वारदात
घटना 12 जनवरी की रात किशनगंज थाना क्षेत्र के पतलवा तीनमुहानी के पास की है। एल.टी. फाइनेंस कंपनी, बालूगंज ब्रांच (कटिहार) के फ्रंट लाइन ऑफिसर अनिल कुमार अपने सहकर्मी सुशांत कुमार के साथ किशनगंज क्षेत्र से कलेक्शन कर रात करीब 8:10 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और हथियार के बल पर नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।
विशेष टीम ने किया त्वरित खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लूटा गया सामान बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 91,100 नकद, पांच मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, दो पावर बैंक और स्लिप निकालने वाला एक डिवाइस बरामद किया गया। पूछताछ में तीनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
चौथे आरोपी की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहनवाज आलम, बब्लू आलम और बाबुल आलम के रूप में हुई है, जो किशनगंज के विभिन्न वार्डों के निवासी हैं। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि चौथे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


