Double hat trick in A match: एक मैच में लगातार 2 हैट्रिक लेना किसी अजूबे से कम नहीं है. इस कमाल को भारतीय बॉलर किशओर कुमार साधक ने कर दिखाया है. आइए जानते हैं उन्होंने कहां और किसके खिलाफ ये इतिहास रचा.

Double hat trick in A match: क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. ये लाइनें आपने कई बार सुनी होंगी, क्योंकि क्रिकेट को अनिश्चितिताओं के गेम कहा जाता है. यहां एक पल में मैच बदल जाते हैं. जब भी क्रिकेट में कुछ अनोखा या गजब होता है तो वो इतिहास बन जाता है. इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड में जलवा दिखा रही है. टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. इस बीच इंग्लैंड की ही सरजमीं पर एक भारतीय गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर डाला, जिससे सभी हैरान हैं. उनसे एक ही मैच में लगातार 2 ओवरों में दो हैट्रिक ली हैं. मतलब 2 ओवरों में लगातार 6 विकेट लिए और कमाल कर दिया.

एक भारतीय बॉलर द्वारा किया गया ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. आइए जानते हैं ये कौन सा खिलाड़ी और क्यों उसका ये रिकॉर्ड बेहद खास है. ये किया है किशोर कुमार है, जो एक भारतीय स्पिन बॉलर हैं. उनसे पहले कोई भी भारतीय इस कारनामे को नहीं कर पाया था.

किशओर कुमार साधक ने किया कमाल (Double hat trick in A match)

किशोर कुमार साधक इन दिनों यूके में हैं और वहां टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन सिक्स के मैच में इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे. उन्होंने केसग्रेव के खिलाफ हुए मैच में यह कमाल कर दिखाया. उन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. कुल 6 ओवर डाले, जिसमें 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया, जबकि छठा बैटर कैच आउट हुआ. खास बात ये है कि 5 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

ऐसे पूरी हुई डबल हैट्रिक

किशोर जब अपने स्पेल का पहला ओवर लेकर आए तो उन्होंने चौथे ओवर में आखिर 3 बॉल पर 3 बल्लेबाजों को आउट किया और पहली हैट्रिक पूरी की. फिर स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आए तो उस ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार 3 शिकार कर दिए. इस तरह उन्होंने दूसरी हैट्रिक भी पूरी कर ली. इस कमाल की बॉलिंग के चलते केसग्रेव की टीम 30 ओवर में 138 रन ही सिमट गई. जिसका पीछा करते हुए किशोर की टीम ने 21 ओवर में ही मैच जीत लिया.

दो बार पहले भी हो चुका था ये कमाल (Double hat trick in A match)

ये पहली बार नहीं है जब किसी बॉलर ने एक ही मैच में डबल हैट्रिक ली हो, इससे पले 2 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. ये दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार बॉलर हैं. सबसे पहले आज से ठीक 113 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मुकाबले में 2 हैट्रिक लेने का कमाल किया था. उनकी ये हैट्रिक दो अलग-अलग पारियों में आई थईं. फिर ये कमाल मिचेल स्टार्क ने 2017 में किया था. जिन्होंने 2017 में न्यू साउथ वेल्स की ओर से शेफील्ड शील्ड मैच में इसे दोहराया था.