KL Sharma: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन (25 जून) को 270 सांसदों ने सांसद की शपथ ली। इस दौरान अमेठी (AMethi) से स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) को हराकर आए किशोरी लाल शर्मा ने भी शपथ ली। इस दौरान शर्मा पर सभी की निगाह टिकी रही।

INDIA अलायंस को बड़ा झटका… Lok Sabha speaker चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे इतने सारे सांसद.. जाने लिस्ट में कौन-कौन?

किशोरी लाल शर्मा ने भी अन्य विपक्षी नेताओं की तरह ही सविंधान की कॉपी ली हुई थी। उनके मंच पर आते ही विपक्षी नेताओं की तरफ से शोर मचाया। उन्होंने अपनी शपथ हिंदी में ली। शपथ खत्म होने के बाद उन्होंने लॉन्ग लिव इंडिया कहा। मंच से उतरने के बाद वो सबसे पहले राहुल गांधी के पास गए और उन्हें नमकस्कार किया। इसके बाद अन्य विपक्षी नेताओं ने भी उन्हें हाथ मिलाया।

Jaipur Police ने Travis Head को द‍िखाया मुजरिम, रोहित-कोहली और बुमराह को पुलिस, MEME वायरल होते ही भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक मचा बवाल

राहुल गांधी ने भी ली शपथ

राहुल गांधी ने भी मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इस दौरान उनके हाथ में एक सविंधान कोई कॉपी थी. राहुल गांधी ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली। उन्होंने इसके बाद जय हिंद, जय संविधान’ का नारा भी लगाया।

ओवैसी ने संसद भवन में लगाया ‘अल्लाह-ओ-अकबर’ और ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा… मचा बवाल, BJP ने की रिकॉर्ड से हटाने की मांग, देखें VIDEO

इससे पहले जब शपथ के लिए राहुल गांधी का नाम बुलाया गया था, तब सभी कांग्रेस के सदस्य खड़े हो गए थे और उन्होंने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाए थे। उनके शपथ लेने के बाद भी कांग्रेस के सदस्यों ने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाए।

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H