KL Sharma: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन (25 जून) को 270 सांसदों ने सांसद की शपथ ली। इस दौरान अमेठी (AMethi) से स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) को हराकर आए किशोरी लाल शर्मा ने भी शपथ ली। इस दौरान शर्मा पर सभी की निगाह टिकी रही।
किशोरी लाल शर्मा ने भी अन्य विपक्षी नेताओं की तरह ही सविंधान की कॉपी ली हुई थी। उनके मंच पर आते ही विपक्षी नेताओं की तरफ से शोर मचाया। उन्होंने अपनी शपथ हिंदी में ली। शपथ खत्म होने के बाद उन्होंने लॉन्ग लिव इंडिया कहा। मंच से उतरने के बाद वो सबसे पहले राहुल गांधी के पास गए और उन्हें नमकस्कार किया। इसके बाद अन्य विपक्षी नेताओं ने भी उन्हें हाथ मिलाया।
राहुल गांधी ने भी ली शपथ
राहुल गांधी ने भी मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इस दौरान उनके हाथ में एक सविंधान कोई कॉपी थी. राहुल गांधी ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली। उन्होंने इसके बाद जय हिंद, जय संविधान’ का नारा भी लगाया।
इससे पहले जब शपथ के लिए राहुल गांधी का नाम बुलाया गया था, तब सभी कांग्रेस के सदस्य खड़े हो गए थे और उन्होंने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाए थे। उनके शपथ लेने के बाद भी कांग्रेस के सदस्यों ने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक