Kishtwar Cloudburst: अमृतसर. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है. हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता होने वालों में पंजाब के जालंधर की दो लड़कियां भी शामिल हैं. लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है.
Also Read This: रावी दरिया उफान पर: बाढ़ का बड़ा खतरा, प्रशासन ने इलाके खाली करने का जारी किया अलर्ट

Kishtwar Cloudburst
जालंधर की दो लड़कियां लापता (Kishtwar Cloudburst)
हादसे में पंजाब के जालंधर की दो लड़कियां दिशा और वंशिका भी लापता हो गईं. दोनों सोढल इलाके की रहने वाली थीं और अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर में अपनी नानी के घर गई थीं. जानकारी के अनुसार, हादसे वाले दिन वंशिका अपने परिवार और दोस्त दिशा के साथ मचयाल माता मंदिर में माथा टेकने गई थी. परिवार मंदिर से लौट ही रहा था कि अचानक बादल फटने से दोनों लड़कियां लापता हो गई.
Also Read This: मोगा के 30 युवाओं ने सरपंच को लिखा पत्र, बोले- ‘हमें दुल्हन नहीं मिल रही’
लापता लोगों की तलाश जारी (Kishtwar Cloudburst)
जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियां और नाले उफान पर हैं. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है. सेना और एनडीआरएफ की टीम प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए जुटी हुई है.
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मलबे में कई लोग दबे होने की आशंका है. लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इलाके के लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और नदी-नालों के पास न जाएं.
Also Read This: पौंग डैम से पानी छोड़े जाने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, कपूरथला और होशियारपुर के गांवों में बाढ़ का खतरा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें