AI सपोर्ट वाले टूल आजकल आम हो गए हैं. ChatGPT के आने के बाद तो ऐसे टूल की बाढ़ आई गई है. चैटजीपीटी के ही कई अवतार अभी तक लॉन्च हो चुके हैं. अब Kissan GPT लॉन्च हुआ है, जो कि खासतौर पर भारतीय किसानों के लिए है. इससे पहले GitaGPT भी लॉन्च हुआ, जिसे लेकर दावा है कि यह श्रीमद्भगवद्गीता के आधार पर लोगों के सवालों के जवाब देता है.

Kissan GPT को लेकर दावा है कि यह खेती में किसानों की काफी मदद करेगा. आइए जानते हैं कि आखिर Kissan GPT क्या है और कैसे काम करता है?

KissanGPT एक चैटजीपीटी-संचालित चैटबॉट है, जिसे किसानों को उनके कृषि संबंधी प्रश्नों के साथ सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है. KissanGPT फसल की खेती, सिंचाई, कीट नियंत्रण और खेती से संबंधित अन्य विषयों पर वास्तविक समय की सलाह प्रदान कर सकता है. किसान अपने स्मार्टफोन के माध्यम से चैटबॉट के साथ बातचीत कर सकते हैं, जिससे यह उनके उपयोग के लिए आसानी से सुलभ और सुविधाजनक उपकरण बन जाता है.

किसानों को खूब पसंद आ रहा है किसान जीपीटी

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन बेहद कम समय में किसान जीपीटी को किसानों से अच्छा फीडबैक मिल रहा है. किसान जीपीटी के यूजर्स ने बताया कि उन्हें किसान जीपीटी एआई चैटबॉट से सही फसल का चुनाव करने और सही तकनीक का इस्तेमाल कर उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल रही है.

किसान जीपीटी की एडवायजरी लेकर किसान सही फैसला कर पा रहे हैं. अब किसान जीपीटी भारतीय किसानों को तमाम चुनौतियों से निपटने और कृषि क्षेत्र से बड़ी सफलता दिलाने में हेल्पिंग हैंड बनकर उभर रहा है. किसान बस अपने सवाल जीपीटी से पूछकर उनका समाधान पा रहे हैं.

KissanGPT ऐसे होगा

बता दें एप का इंटरफेस काफी सिंपल और सरल बनाया गया है. इसका इस्तेमाल काफी हद तक चैटजीपीटी की तरह ही है. इसमें माइक्रोफोन इंपुट स्पोर्ट से लेकर के 9 भाषाओं के साथ लॉन्च किया गया है. बेहद आसानी से इसे लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन से एक्सेस किया जा सकता है. यह आपके सवालों के जवाब ChatGPT-3.5-turbo का इस्तेमाल करके देता है. किसानों के लिए सहज और सरल बनाने के लिए इसमें वॉयस असिस्टेंट का स्पोर्ट दिया गया है. यानी आप सिर्फ इसमें बोलकर के अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे.

नवीनतम खबरें –

ये भी पढ़ें-