‘घर-घर की कहानी को कैमरे के सामने इतनी सादगी के साथ उतारना की बड़ों से लेकर छोटों के दिल में बस जाना’ ये कहानी किसी सुपर डुपर हिट फिल्म की नहीं बल्कि ओटीटी की वेव सीरीज ‘गुल्लक’ की है। सिक्कों की नहीं बल्कि किस्सों की गुल्लक की शूटिंग मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई है। गुल्लक सीजन 1 से लेकर गुल्लक सीजन 4 तक की शूटिंग भोपाल की संकरी गलियों से लेकर महल, मंदिर, मस्जिद, तालाब और शहर की अलग-अलग लोकेशंस पर हुई।

किस्सों की गुल्लक भोपाल में

किस्सों की गुल्लक का सीजन 4 ओटीटी पर धूम मचाने आ रहा है। ये सीजन भी बाकी 3 सीजन की तरह ही हंसने हंसाने और हंसकर लोटपोट होने के साथ परिवार की कहानी को बड़े की प्यारे अंदाज में रखा है।

100 साल पुराने घर में हुई गुल्लक की शूटिंग

गुल्लक 4 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसमें दिखाई गई एक एक जगह भोपाल की है। आपको जान कर हैरानी होगी कि गुल्लक में जो घर दिखाया गया है वो 100 साल पुराना घर भोपाल का ही है। यह शो भोपाल के इब्राहिमपुर इलाके में शूट हुआ है।

‘गुल्लक’ ने बनाई एक अलग जगह

इमोशन और कॉमेडी से भरी घर-घर की कहानी बताने वाली वेब सीरीज ‘गुल्लक’ ने सबके मन में एक अलग जगह बनाई है। पॉपुलर वेब सीरीज गुल्लक में नजर आने वाला पुराना सा घर जो 100 साल पुराना है, यहां की गली-मोहल्ला और महल, मंदिर, मस्जिद, तालाब ये सब भोपाल के हैं।

इब्राहिमपुरा इलाका का ये घर

सीरीज में मिश्रा जी का को घर दिखाया है वो इब्राहिमपुरा इलाका स्थित 100 साल पुराना घर है। वहीं जिस छत पर मिश्रा जी का परिवार सोता हुआ नजर आ रहा है वह छत इब्राहिमपुरा इलाका स्थित घर में शूट हुए घर की नहीं, बल्कि छत की शूटिंग नूरमहल एरिया में एक घर की छत पर हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m