Kitchen Cleaning Tips in Hindi: रायपुर. त्यौहारों की साफ सफाई अब घरों घर शुरु हो गई, ऐसे में महिलाओं पर अपने किचन को सबसे साफ और सुंदर बनाने का जिम्मा होता है. रोज़ रोज़ किचन में काम करने से कुछ जगहों पर तो ऐसे दाग धब्बे भी हो जाते हैं जिसे साफ करना किसी चुनौती से कम नही होता. ऐसे मे आपकी इस परेशानी को दूर करने यहाँ हम कुछ ऐसे tips देंगे जो आपकी Problem को चुटकी में दूर करेंगे.
पुराने अखबार, कागज से कांच की सफाई
कांच के बर्तन, क्रोकरी की सफाई किसी चैंलेंज से कम नही होती, क्योंकि सफाई के दौरान इसके टूटने का डर बना रहता है. अब आप बड़ी आसानी से इनकी भी सफाई कर सकते हैं. एक बोतल में 50 % पानी और 50% सिरका मिला लें और कांच के बर्तन पर स्प्रे करके पुराने अख़बार या कागज से पोछ दें. आपके बर्तन चमक उठेंगे.
बेकिंग सोडा से टाइल्स की सफाई
अक्सर Kitchen में देखा जाता है चूल्हे के पीछे लगा टाइल्स तेल की चिकनाई से जम जाता है , जिसे साफ करना बहुत मुश्किल होता है. सिरका और बेकिंग सोडा मिला कर उस से टाइल्स की सफाई करें.
निम्बू से मिटाए जंग के दाग
किचन में बर्तन टांगने से स्टैंड से लेकर बहुत से जगह पर कई बार जंग का दाग लग जाता है जिसे हटाना थोड़ा मुश्किल होता है. इस जंग के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा में निम्बू मिलाकर लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद ब्रश या कपड़े की मदद से उस जगह को रगड़ दें सारा जंग साफ़ हो जयेगा.
ऐसे करें सिंक को साफ
सिरका, सिर्फ और गर्म पानी को मिला कर घोल तैयार करें और इसे सिंक में डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. 10 मिनट बाद ब्रश की मदद से सिंक को साफ करें आपका सिंक बिल्कुल नया लगेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा की तरह ‘हमें बैलेट पेपर के लिए यात्रा निकालनी चाहिए’
- मनपसंद रिश्ता न करने पर कातिल बनी ‘पापा की परी’, शूटरों से करवा दी पिता की हत्या, मां ने भी दिया साथ, सनसनीखेज हत्याकांड से उठा पर्दा
- शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा: अरुण यादव बोले- प्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर
- CG News: डॉक्टर सहारे की याचिका खारिज, स्टे लिया वापस स्वास्थ्य मंत्री ने किया था निलंबित
- मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?