Kitchen Cleaning Tips in Hindi: रायपुर. त्यौहारों की साफ सफाई अब घरों घर शुरु हो गई, ऐसे में महिलाओं पर अपने किचन को सबसे साफ और सुंदर बनाने का जिम्मा होता है. रोज़ रोज़ किचन में काम करने से कुछ जगहों पर तो ऐसे दाग धब्बे भी हो जाते हैं जिसे साफ करना किसी चुनौती से कम नही होता. ऐसे मे आपकी इस परेशानी को दूर करने यहाँ हम कुछ ऐसे tips देंगे जो आपकी Problem को चुटकी में दूर करेंगे.
पुराने अखबार, कागज से कांच की सफाई
कांच के बर्तन, क्रोकरी की सफाई किसी चैंलेंज से कम नही होती, क्योंकि सफाई के दौरान इसके टूटने का डर बना रहता है. अब आप बड़ी आसानी से इनकी भी सफाई कर सकते हैं. एक बोतल में 50 % पानी और 50% सिरका मिला लें और कांच के बर्तन पर स्प्रे करके पुराने अख़बार या कागज से पोछ दें. आपके बर्तन चमक उठेंगे.
बेकिंग सोडा से टाइल्स की सफाई
अक्सर Kitchen में देखा जाता है चूल्हे के पीछे लगा टाइल्स तेल की चिकनाई से जम जाता है , जिसे साफ करना बहुत मुश्किल होता है. सिरका और बेकिंग सोडा मिला कर उस से टाइल्स की सफाई करें.
निम्बू से मिटाए जंग के दाग
किचन में बर्तन टांगने से स्टैंड से लेकर बहुत से जगह पर कई बार जंग का दाग लग जाता है जिसे हटाना थोड़ा मुश्किल होता है. इस जंग के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा में निम्बू मिलाकर लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद ब्रश या कपड़े की मदद से उस जगह को रगड़ दें सारा जंग साफ़ हो जयेगा.
ऐसे करें सिंक को साफ
सिरका, सिर्फ और गर्म पानी को मिला कर घोल तैयार करें और इसे सिंक में डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. 10 मिनट बाद ब्रश की मदद से सिंक को साफ करें आपका सिंक बिल्कुल नया लगेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- लकड़ी लेने जंगल गया था पति, इधर पीठ पीछे पत्नी ने किया ऐसा काम, घर पहुंचते ही कर दी बीवी की हत्या
- Bihar News: बिहार में प्रेमी ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की लूटी इज्जत, फिर…
- मधुबनी पहुंची सीएम नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’, सुगरवे नदी पर बने रिवर फ्रंट का उद्घाटन करने के साथ ही कई बड़ी योजनाओं की दी सौगात
- Maha Kumbh 2025 : इन बाबा के पास है ‘राम नाम की चाबी’, जानिए कौन हैं चाबी वाले बाबा, जो कुंभ में बने हुए हैं चर्चा का केंद्र
- ‘तड़के’ की तकरार तलाक तक पहुंची: सरसों तेल को लेकर दंपती में हुआ विवाद; रिश्ता तेल की फिसलन में ऐसा फिसला कि…- Divorce On Mustard Oil