सभी घरों में गैस स्टोव को जलाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन कई लोग गैस चूल्हे के लाइटर को साफ करना ज्यादा जरूरी नहीं समझते, जिसकी वजह से लाइटर चिकना और गंदा हो जाता है। इससे काफी कोशिशों के बाद भी लाइटर से स्पार्किंग नहीं होती और गैस चूल्हे को जलाना मुश्किल हो जाता है। दरअसल, लंबे समय तक इसकी सफाई नहीं करने से लाइटर के अंदर गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए खाना बनाते समय लाइटर को चिकने हाथों से छूने से लाइटर काला और चिकना हो जाता है। गैस स्टोव लाइटर को साफ करने के टिप्स यहां बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप पल भर में लाइटर को नया और चमकदार बना सकते हैं। आइए जानते हैं वो tips।
ईनो और चावल का पानी
चावल के पानी का प्रयोग करके भी गैस स्टोव का लाइटर साफ कर सकते है। सबसे पहले ईनो के 1 पाउच में 1 चम्मच चावल का पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को स्क्रबर की मदद से लाइटर पर लगाएं। 15 मिनट बाद लाइटर को स्क्रब की मदद से साफ करें। उसके बाद साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे लाइटर तुरंत साफ हो जाएगा। Read More – Desi Vibes With Shehnaaz Gill में पहुंची शिल्पा शेट्टी, नजर आया देसी ग्लैमर …
टूथपेस्ट से करें साफ
गैस स्टोव के लाइटर को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट की मदद ले सकते हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले लाइटर पर टूथपेस्ट लगाएं। अगली सुबह लाइटर को ब्रश से रगड़ कर साफ करें। उसके बाद लाइटर को सूखे कपड़े से पोंछकर साफ कर लें। इससे लाइटर का कालापन आसानी से दूर हो जाएगा।
मिट्टी के तेल की मदद लें
आप मिनटों में मिट्टी के तेल से गैस स्टोव का लाइटर भी जला सकते हैं। दरअसल लाइटर पानी से धोने पर खराब हो जाता है। ऐसे में स्क्रबर पर मिट्टी का तेल लगाकर लाइटर को साफ करें। साथ ही लाइटर के अंदर लगी ग्रीस को किसी नुकीली चीज की मदद से साफ कर लें। इससे लाइटर तुरंत चमकने लगेगा।
बेकिंग सोडा
गैस स्टोव के लाइटर को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधे नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को लाइटर पर लगाएं। अब इस पेस्ट को 20-30 मिनट के बाद नींबू के छिलके से लाइटर पर लगे पेस्ट को रगड़कर साफ कर लें। फिर लाइटर को सूखे कपड़े से पोंछ लें। आपका लाइटर एकदम साफ हो जाएंगा। Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …
लाइटर में ग्रीस जमा होने पर इस विधि को आजमाएं
लाइटर के स्पार्किंग प्वाइंट पर ग्रीस जमा होने के कारण लाइटर से स्पार्क नहीं निकल पाता है। ऐसे में जमा हुए ग्रीस को साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए बर्तन धोने वाले स्क्रबर या सूती कपड़े पर मिट्टी का तेल लगाकर स्पार्किंग प्वाइंट को साफ करें। इसके बाद किसी नुकीली चीज से ग्रीस को साफ कर लें। इससे लाइटर ठीक से काम करने लगेंगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक