सुबह-सुबह एक कप चाय के साथ न्यूज पेपर पढ़ने का मजा ही अलग होता है। चाय खत्म होने के बाद हम सभी अक्सर कप को उसी जगह पर छोड़ देते हैं या भूल जाते हैं। ऐसे में अक्सर कप की तली और किनारे पर चाय के धब्बे लग जाते हैं। ये धब्बे समय के साथ और भी जिद्दी हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करना मुश्किल भरा काम हो जाता है। दाग किसी भी चीज पर लगे हों, कपड़े या बर्तन हर चीज की खूबसूरती को खराब कर देते हैं।बर्तन पर लगे दाग को हम सभी जैसे-तैसे करके छूड़ा लेते हैं, लेकिन कप और कॉफी मग पर लगे दाग को साफ करना मुश्किल हो जाता है,खासकर सफेद रंग की क्रॉकरी। आज हम आपको चाय के पुराने दाग को छुड़ाने वाले हैक के बारे में बताने जा रहे हैं।

किचन में मौजूद इस सफेद चीज की मदद से करें कप को क्लीन

हमारे किचन में कई ऐसी काम की चीजें मौजूद होती हैं, जो खाना बनाने में इस्तेमाल की जाती हैं। हालांकि इसकी मदद से आप जिद्दी से जिद्दी दाग को भी साफ कर सकती हैं। कप और कॉफी मग पर लगे पुराने चाय के दाग को साफ करने के लिए रसोई में रखी इस सफेद चीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

नमक की मदद से करें दाग को क्लीन

कप और मग पर लगे टी-स्टेन को हटाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे कप को पानी की मदद से धो लें। धुलने के बाद कप को कपड़े की मदद से पोंछ लें।अब एक चम्मच नमक को डालकर कप के किनारे पर लगाएं। नमक को लगाकर 15 मिनट के लिए कप को छोड़ दें। अब स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए इन दागों को साफ करें।


बेकिंग सोडा का कर सकती हैं उपयोग

अगर आप नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आपको बता दें कि आप इसकी जगह पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं।कप पर लगे दाग को क्लीन करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा लें।अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें।पेस्ट बनाने के बाद इसे दाग वाली जगह पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।अब स्क्रब की मदद से इसे रगड़ते हुए क्लीन करें।ऐसा करने से कप पर लगे जिद्दी दाग मिनटों में साफ हो जाएंगे।