उपमा खाना हम सभी को पसंद है, अक्सर साउथ इंडियन खाने के शौकीन और डाइट फ्रीक लोग अपनी डाइट में उपमा को जरूर शामिल करते हैं. साउथ इंडियन घरों में रवा और चावल, दो तरह से उपमा बनाई जाती है. बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट ये डिश बनाना हर किसी की बात नहीं. आप उपमा तो बहुत आसानी से बना सकते हैं, लेकिन इसे परफेक्ट और स्वादिष्ट बनाना थोड़ा मुश्किल होता है. लोग इसे बनाते वक्त कुछ गलतियों को जरूर दोहराते हैं, जिससे उपमा स्वादिष्ट और खिला-खिला नहीं बन पाता. ऐसे में यदि आप भी इसको बनाते वक्त बताए गलतियां करते हैं, तो अब की बार इन गलतियों को करने से बचें.
पानी और रवा का सही माप न होना
अक्सर लोग उपमा बनाते वक्त रवा और पानी का माप सही नहीं रखते, इसलिए ये परफेक्ट नहीं बन पाती. अब जब भी उपमा बनाएं तब माप का खास ध्यान रखें. एक कटोरी उपमा में तीन कटोरी पानी डालें. इससे उपमा खिला-खिला बनेगा. साथ ही पानी डालते वक्त रवा को लगातार कलछी से चलाते रहें, ताकी गुठली न बने. Read More – Aamir Khan ने Sarfarosh 2 की कर दी घोषणा, 25 साल बाद कही ये बात …
रवा को सुनहरा होने तक भुनना
अक्सर लोग उपमा के लिए रवा को हलवा के रवा की तरह सुनहरा होने तक रोस्ट करते हैं. रवा को धीमी आंच में 5-7 मिनट ही रोस्ट करना है, ताकी कच्चापन जा सके. सुनहरा होने तक भुनने से उपमा सफेद के बजाए भूरे रंग का बनता है.
सब्जियों को पानी में न उबालना
लोग सब्जियों को घी में ज्यादा देर तक रोस्ट करते हैं और पानी में नहीं उबालते, इससे रवा भूरे रंग का बनता है. उपमा के लिए सब्जियों को सिर्फ कलर बदलने तक भुने और बाद में पानी डालकर उबाल लें, फिर रवा डालें. इससे रंग भी नहीं बदलेगा और सब्जियां भी अच्छे से पक जाएगी. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
घी के बजाए तेल का उपयोग करना
इसमें बहुत से लोग घी के बजाए तेल का उपयोग करते हैं, तेल से वो स्वाद नहीं आ पाता है जो घी से आता है. आप रवा और सब्जियों को भुनने के लिए घी का उपयोग करें. इससे खाने में स्वाद भी आएगा और हेल्थ के लिए भी अच्छा रहेगा.
फोरन को ठीक से न पकाना
उपमा को स्वादिष्ट बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है फोरन, जिसमें राई, करी पत्ता, उड़द दाल, चना दाल, हरी मिर्च और जीरा है. इन सभी फोरन को जब घी में डालें, तो इसे अच्छे से चटका लें फिर सब्जियों को डालें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक