अंडा प्रोटिन का बहुत अच्छा स्रोत है और Doctor भी रोज एक अंडा खाने की सलाह देते हैं. आमलेट और फ्राई अंडे के तुलना में उबले हुए अंडे ज्यादा फायदेमंद होते है, पर कई बार अंडा उबालते समय फूट जाते है, या कच्चे रह जाते है तो खाने में मजा नहीं आता. तो आज हम आपको कुछ ऐसे Tips देंगे जिस से आपकी Problem सॉल्व होगी. अंडे उबलते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा अंडे रूम Temperature में होना चाहिए. Fridge से तुरंत निकाल कर अंडा ना उबाले. 15-20 मिनट बाहर रख कर रूम Temperature में आने के बाद अंडा गरम पानी में डालें. Also Read: 👉👉👉 फेस में चाहते है ग्लो ? तो यहां करें Click

बड़े बर्तन में उबाले
अंडा उबा लने के लिए हमेशा बड़े बर्तन का use करें. छोटे बर्तन में अंडा उबलने से वो एक दूसरे से टकरा कर भी टूट सकते हैं. बड़े बर्तन में ढेर सारा पानी लेकर ही अंडा उबालें.
Medium आंच रखें
अंडे को उबालने के दौरान गैस की फ्लेम को हमेशा medium पर रखें. बहुत तेज़ आंच में उबालने से अंडा अंदर से कच्चा रह जाएगा.
नमक डाल के उबालें
अगर अंडा चटका हुआ है तो उसे पानी में डालने से पहले पानी को गर्म कर ले और उसमे एक चुटकी नमक डाल दें, इस से टूटे हुए अंडे का liquid बाहर नहीं आएगा और उबलने के बाद आप आसानी से छीला जा सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- वक्फ, जुमा और उबालः बिल के खिलाफ रांची-कोलकाता समेत कई शहरों में सड़क पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग, अहमदाबाद में 50 लोग पुलिस हिरासत में
- चैत्र नवरात्रि में पहली बार होने जा रहा गरबा, राजधानीवासियों के साथ गरबे की धुन पर थिरकेंगी Adah Sharma …
- बेटी ने निभाया पुत्र धर्म: समाज की रूढ़ियों को तोड़कर दी मां को मुखाग्नि
- ढेंकानाल : अवैध शिकार के दौरान गलती से दोस्तों ने ही ले ली एक दोस्त की जान
- ‘किस बात की दुश्मनी है भाई’, पहले नशीला पदार्थ पिलाया, फिर आपत्तिजनक फोटो खींची, अब किया ऐसा कांड, टूट गई युवती की सगाई