सर्दियों के दिनों में गर्मागरम पकौड़े, पूडि़यां और कटलेट खाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन कई बार अधिक तेल और फैट कंटेंट की वजह से हमें इन्‍हें नजरअंदाज करना पड़ता है. हालांकि वर्तमान में कुछ ऐसे बेकिंग इक्‍यूपमेंट्स आ गए हैं जिनकी मदद से डीप फ्राइड फूड को हेल्‍दी बनाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको स्‍वाद के साथ थोड़ा कम्‍प्रोमाइज करना पड़ सकता है. यदि आप फ्राइड फूड का भरपूर आनंद उठाना चाहते हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डीप फ्राइड फूड को हेल्‍दी बनाने की ट्रिक्‍स के बारे में.

फ्रेश तेल का उपयोग

अधिकांश घरों में तलने के लिए एक ही तेल का इस्‍तेमाल किया जाता है. यानी जिस तेल का इस्‍तेमाल पहले किया जा चुका है उसी का उपयोग दो से तीन बार तलने के लिए किया जाता है. लेकिन ऐसा तेल हेल्‍थ के लिए अधिक हानिकारक माना जाता है. बार-बार तेल को गर्म करने से उसकी न्‍यूट्रिशियस वेल्‍यू समाप्‍त हो जाती है और तेल जहरीला हो जाता है. इसलिए डीप फ्राइंग के लिए हमेशा फ्रेश तेल का उपयोग करना चाहिए. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …

हेल्‍दी आटे का इस्‍तेमाल

डीप फ्राइड फूड की कोटिंग के लिए अधिकतर मैदे का इस्‍तेमाल किया जाता है, जो कि हमारी ओवरऑल हेल्‍थ को नुकसान पहुंचा सकता है. यदि आप नियमित रूप से डीप फ्राइड व्‍यंजनों का सेवन करते हैं, तो आपको मैदे की जगह ग्‍लूटन फ्री चावल, कॉर्नमील, बेसन और मिलट का उपयोग करना चाहिए. इससे व्‍यंजन का जायका भी बढ़ेगा और सेहत को नुकसान भी नहीं होगा.

बेकिंग सोडा का उपयोग

सामान्‍यतौर पर डीप फ्राइड चीजों को बनाने में बेकिंग सोडे का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता. लेकिन अगर आप डीप फ्राइड व्‍यंजनों के बेटर में चुटकीभर सोडा मिलाएंगे तो तेल का एब्‍जॉर्प्‍शन अपेक्षाकृत कम हो सकता है. बेकिंग सोडा से फ्राइड फूड अधिक क्रिस्‍पी और पफी बन सकते हैं.

हेल्‍दी ऑयल का चुनाव

कई बार गलत ऑयल का चयन हमारी हेल्‍थ पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. अधिकांश घरों में डीप फ्राइड फूड बनाने के लिए रिफाइंड ऑयल का इस्‍तेमाल किया जाता है. रिफाइंड ऑयल में कई ऐसे कंपोनेंट होते हैं जो हमारे लिए हार्ट प्रॉब्‍लम, हाई बीपी और कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ने का कारण बन सकते हैं. इसलिए रिफाइंड ऑयल की जगह मस्‍टर्ड ऑयल, घी और ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

पेपर टॉवल का यूज

पेपर टॉवल हमारे कई काम आता है. एक बार जब आप खाने को डीप फ्राइड कर लें तो उसे पेपर नेपकिन की जगह पेपर टॉवल पर रखें. डीप फ्राइड फूड को कुछ मिनट के लिए टॉवल पर ही रहने दें फिर इसे सर्व करें. ऐसा करने से फूड आइटम्‍स में से एक्‍सेस ऑयल निकल जाता है.

बेकिंग इक्‍यूपमेंट

हेल्‍थ की दृष्टि से आप डीप फ्राइंग की जगह बेकिंग इक्‍यूपमेंट का प्रयोग कर सकते हैं. आजकल एयर फ्रायर, ओटीजी, ओवन और ग्रिलिंग का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. यदि आप भी हेल्‍दी ऑप्‍शन की तलाश में हैं तो इन बेकिंग इक्‍यूपमेंट का सहारा ले सकते हैं.