Lunch Box Clean Tips and Tricks: लंच बॉक्स पैक करने के लिए टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं फिर चाहे बच्चों को स्कूल जाना हो या फिर ऑफिस जाना ही क्यों न हो. हर जगह ही लंच बॉक्स ले जाने की जरूरत होती हैं. इन टिफिन बॉक्स को अपनी सुविधा के अकॉर्डिंग रखते हैं. शाम को घर वापस आने के बाद जब इन टिफिन बॉक्स को निकालते हैं तो इन्हें खोलने के बाद काफी तेज गंध आती हैं. कई बार इन बॉक्स को साफ करने के बाद इसकी स्मेल नहीं जाती है. इसके लिए कुछ खास तरह के ट्रिक्स या हैक्स अपना सकते हैं, जो स्मेल दूर करने में काफी मददगार होते हैं.
कच्चे आलू की लें मदद (Lunch Box Clean Tips and Tricks)
कच्चा आलू खाने के अलावा क्लीनिंग के लिए भी काम आता है. विशेषकर यह टिफिन बॉक्स से आने वाली तीखी गंध से छुटकारा पाने के लिए भी बेहद मददगार होता है. इसके लिए आप आलू के टुकड़ों को नमक से कोट कर लें. बॉक्स के अंदरूनी हिस्से पर इस आलू को रगड़ें और करीब 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर टिफिन को साफ कर लें.
दालचीनी का करें इस्तेमाल (Lunch Box Clean Tips and Tricks)
दालचीनी के इस्तेमाल से भी टिफिन बॉक्स से आने वाली दुर्गन्ध हो खत्म किया जा सकता है. दालचीनी में ऐसे एंटी वायरस गुण होते हैं जो टिफिन बॉक्स से आने वाली गंध को कम करने में हेल्पफुल होते हैं. एक पैन में थोड़ा पानी और दालचीनी स्टिक डालें. अब इस दालचीनी वाले पानी को बॉयल्ड कर लें. उबले हुए पानी को टिफिन बॉक्स में डालें और 10-15मिनट के लिए रख कर छोड़ दें. आखिरी में टिफिन बॉक्स को गर्म पानी से धो लें.
नींबू के छिलके आएंगे काम Lunch Box Clean Tips and Tricks)
वास्तव में नींबू के छिलके क्लीनिंग में मददगार साबित हो सकते हैं. नींबू के छिलकों में साइट्रिक एसिड होता हैं जो न सिर्फ क्लीनिंग करता है, बल्कि टिफिन बॉक्स से आने वाली स्मेल को भी दूर करने में मददगार है. इसके लिए ताजे नींबू के छिलकों को पानी में बॉयल्ड कर लें. इसके बाद नीबू के पानी को टिफिन बॉक्स में डाल दें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब पानी की मदद से टिफिन बॉक्स को क्लीन करें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक