पंजाब में चाइना डोर को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है। इसे लेकर अब हर जगहों पर नजर रखी जा रही है। आसमान में उड़ती पतंग को उड़ाने के लिए चाइना डोर का इस्तेमाल करने वालों पर नजर रखने के लिए अब ड्रोन का सहारा भी लिया जा रहा है क्योंकि लोहड़ी पर यहां भी पतंगबाजी करने की परम्परा है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेशों के तहत हलका दक्षिणी के अधीन आते थानों के सभी इलाकों में ड्रोन उड़ाकर चाईना डोर उड़ाने वालों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। इन्हीं आदेशों के तहत हलका दक्षिणी के पुलिस अधिकारी ए.सी.पी. प्रवेश चोपड़ा व थाना सुल्ताविंड के इंचार्ज एस.एच.ओ. मोहित कुमार की अध्यक्षता में ड्रेन के माध्यम से विशेष आप्रेशन चलाया जा रहा है, जो लोहड़ी पर्व को लेकर खास तौर से शुरू किया गया है। इसके तहत अगर कोई चाइना डोर का स्तेमाल करता पकड़ता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी।

पेरेंट्स पर होगी कार्यवाही

चाइना डोर को बेचने वालों के साथ साथ जिनके बच्चे चाइना डोर का उपयोग कर रहे है उनके खिलाफ की कार्यवाही होगी। इस बारे में हलका दक्षिणी के पुलिस उच्चाधिकारी ए.सी.पी प्रवेश चोपड़ा व इंचार्ज मोहित कुमार ने बताया कि उनके अधीन आते इलाकों में चाइना डोर की ब्रिकी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी और अगर ऐसा करता कोई पाया गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चा चाईना डोर का प्रयोग करता पाया तो गया फिर उसके पैरेटेंस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।