स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां सबकुछ संभव है यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग चल रही है, जहां दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर इसमें हिस्सा ले रहे हैं, टी-20 के इस लीग में एक से एक धुरंधर बल्लेबाज खेल रहे हैं और हर दिन कुछ न कुछ अलग हो रहा है। कुछ न कुछ नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बना दिया है न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर ने।

 धोनी को छोड़ा पीछे

दरअसल न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। रॉस टेलर ने जमैका तालावाह की ओर से खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी की और 35  गेंद में 51 रन ठोके, जिसमें इस दौरान 2 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए और इसी 4 सिक्सर के बदौलत एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

इन 4 सिक्सर के साथ ही रॉस टेलर के टी-20 क्रिकेट में अब 271 सिक्सर हो चुके हैं, और इसके साथ ही एम एस धोनी के 267 सिक्सर को पीछे छोड़ दिया है। रॉस टेलर टी-20 क्रिकेट में अब सिक्सर लगाने के मामले में 12वें नंबर पर पुहंच गए हैं।

इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ने के साथ ही अब रॉस टेलर की नजर सुरेश रैना के 299 सिक्सर पर है, रैना अभी 299 सिक्सर के साथ ही टी-20 क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में 11 वें नंबर पर हैं।

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाए हैं रोहित के नाम 313 सिक्सर हैं, टी-20 क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने के मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं, गेल ने 857 सिक्सर लगाए हैं।  रोहित शर्मा 7वें नंबर पर हैं।