SPORTS NEWS. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 126 रन की पारी के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 168 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 234 रन बनाए जिसके जवाब में कीवी टीम महज 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड का यह दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले टीम बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ 60-60 रन पर सिमट चुकी है.
बता दें कि ये 10वां मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम क्रिकेट के छोटे प्रारूप में 100 रन से कम के स्कोर पर लुढक गई. बांग्लादेश के साथ वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार टी20 में 100 से कम के स्कोर पर आउट होने वाली टीम बनी. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है जिसने 8 बार 100 रन से कम का स्कोर बनाया है. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के नाम 7-7 बार 100 रन के अंदर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है.
गिल ने बल्ले से काटा बवाल, हार्दिक की गेंद से आया भूचाल
23 वर्षीय दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गिल टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, विराट कोहली और सुरेश रैना यह कारनामा कर चुके हैं. रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 शतक लगाए हैं. गिल नाबाद 126 रन की पारी खेलकर व्यक्तिगत स्कोर के मामले में भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंचे. उन्होंने कोहली का अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले वर्ष एशिया कप में खेली गई नाबाद 122 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा.
मैच के दौरान हार्दिक की गेंद कीवी बल्लेबाजों की समझ से परे था. उन्होंने संभवत: अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पैल डालते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. अर्शदीप सिंह (3 ओवर 16 रन), उमरान मलिक (2.1 ओवर में 9 रन) और शिवम मावी (2 ओवर में 12 रन) ने 2-2 विकेट लेकर हार्दिक का भरपूर साथ निभाया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक