KKK 13 की शूटिंग शुरू है और इससे जुड़ी खबर भी लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम कर रही है. इस बीच Shiv Thakre को लेकर जो खबर आई है उससे फैंस काफी दुखी हो गए हैं, उनको स्टंट के दौरान काफी चोट लग गई है और दर्द से उनका बुरा हाल है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.

KKK 13 की शूटिंग कब खत्म होने को है और इसके साथ ही यह शो जल्दी दर्शकों के बीच आने को भी तैयार है. शो में किए जाने वाले स्टंट अब तक कई कंटेस्टेंट को घायल कर चुके हैं. इसमें अब सबके चहेते Shiv Thakre के भी घायल होने की खबर सामने आई है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फोटो के जरिए शेयर की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं उनकी की उंगली में बेहद गंभीर चोट आई है. जिसमें कई स्टिच लगानी पड़ी है. इन सभी के बीच खबर यह भी आई थी की Shiv Thakre top 8 में पहुंच चुके हैं.

रोहित शेट्टी ने जब शो का प्रोमो शेयर किया था, तभी बताया था कि इस बार स्टंट का लेवल पहले से ज्यादा खतरनाक और बढ़ा हुआ होने वाला है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसे देखकर लगता भी ऐसा ही है. इससे पहले Archana Gautam और Aishwarya Sharma को भी टास्क परफॉर्मेंस के दौरान चोट लगी थी. राहुल रॉय टास्क को पूरा करने के दौरान इतनी बुरी तरह घायल हुए कि, उन्हें जल्द ही केप टाउन से मुंबई के लिए रवाना होना पड़ा था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें