IPL 2025: आईपीएल की मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग के नए नियमों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते IPL 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था और 17 मई से फिर शुरू किया गया। उस दिन RCB और KKR के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और कोई भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द कर दिया गया, जिसके बाद बाकी बचे मैचों के लिए मैच स्टार्ट टाइम को लेकर बड़ा बदलाव किया गया था। इस पर टीम के CEO वेंकी मैसूर ने बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाए हैं और इसे “अनुचित” करार दिया है।

क्या है मामला?

IPL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमांग अमीन ने 20 मई से शुरू होने वाले बचे हुए लीग मुकाबलों के लिए सभी फ्रेंचाइजियों को एक ईमेल भेजा, जिसमें जानकारी दी गई कि अब बारिश या अन्य कारणों से मैच शुरू होने में देरी होने पर 120 मिनट तक का अतिरिक्त समय मिलेगा। पहले यह समयसीमा केवल 60 मिनट थी और 120 मिनट का प्रावधान सिर्फ प्लेऑफ मैचों में ही था।

KKR ने क्यों जताई आपत्ति?

KKR का कहना है कि यह नियम तब से लागू होना चाहिए था जब 17 मई से IPL दोबारा शुरू हुआ था। वेंकी मैसूर ने सवाल उठाया कि अगर यह नियम पहले से लागू होता, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और KKR के बीच हुआ पहला मैच बारिश की वजह से रद्द न होता। उनका मानना है कि अतिरिक्त 2 घंटे के विंडो में कम से कम 5-5 ओवर का मुकाबला संभव हो सकता था। उस मैच के रद्द होने से KKR को सिर्फ 1 अंक मिला, जिससे टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

CEO वेंकी मैसूर ने क्या कहा?

अपने जवाबी ईमेल में वेंकी मैसूर ने लिखा, जब IPL दोबारा शुरू हुआ, तब यह स्पष्ट था कि 17 मई को बेंगलुरु में होने वाले पहले मैच KKR Vs RCB में बारिश की ज्यादा संभावना थी। मौसम का पूर्वानुमान सभी के सामने था। न केवल मैच धुल गया, बल्कि जो अतिरिक्त 120 मिनट का नियम अब लागू किया जा रहा है, वह अगर उस समय होता तो कम से कम 5 ओवर प्रति टीम का मैच हो सकता था।

उन्होंने आगे कहा कि इस मैच के रद्द होने से KKR के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं समाप्त हो गईं। इस स्तर के टूर्नामेंट में इस तरह के तदर्थ निर्णय और उन्हें लागू करने में असंगतता उचित नहीं है। मुझे यकीन है कि आप समझ सकते हैं कि हम खुद को क्यों ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H