Team India New Captain: आईपीएल में 10 साल बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है. इस सीजन में उनकी बड़ी उपलब्धि के कारण अब श्रेयस भारतीय टीम की कप्तानी के भी दावेदारों में शामिल हो गए हैं. KKR के मुख्य कोच और मुंबई, विदर्भ, मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बना चुके चंद्रकांत पंडित चंद्रकांत पंडित ने उन्हें भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान तक बता दिया है.

दरअसल एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान पंडित से सवाल पूछा गया था कि अय्यर ने इस टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से खूब प्रभावित किया है. उन्हें इस साल BCCI का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आगे आकर टीम की कप्तानी की. इसके जवाब में चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘मैं श्रेयस अय्यर को इसका बहुत श्रेय दूंगा. वह एक शानदार कप्तान रहे हैं. बहुत ही शांत और कूल. उन्होंने हमारे सुझावों को स्वीकार किया और टीम को मैदान के भीतर और बाहर बेहतर ढंग से संभाला. केकेआर के साथ उन्होंने वह गुणवत्ता दिखाई है, जो भविष्य में उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी के योग्य बनाती है.’

जब पंडित से पूछा गया कि BCCI का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने के बाद उन्होंने अय्यर को कैसे प्रेरित किया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी को इससे (BCCI का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने से) निराशा होगी. हालांकि इससे श्रेयस अय्यर की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं हुआ. जब भी हम कुछ भी बात करते थे तो हम इस विषय पर कोई बात नहीं करते थे. हमें यह साफ था कि जो काम अभी हमारे हाथ में वह ज्यादा महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे अभी भी याद है कि इस प्रकरण के बाद उन्होंने कहा था कि सर मैं खुद को साबित करके दिखाऊंगा. जिस ढंग से उन्होंने इस आईपीएल में बैटिंग की, वह अब बहुत ही परिपक्व और समझदार बल्लेबाज दिख रहे हैं.’


बता दें कि एक समय था जब माना जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अय्यर टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. इस बारे में पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा भी था कि उन्हें भविष्य में कप्तान बनने के लिए तेयार किया जा सकता है. अब जब उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता है तो उन्हें एक बार फिर कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H