दिल्ली. IPL का 15वां सीजन कुल 10 टीमों के साथ खेला जा रहा है. पिछले सीजन में रनरअप रही कोलकाता नाइट राइडर्डस (KKR) की टीम इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अपने अच्छे प्रदर्शन से KKR की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. इस टीम ने अपने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज कर 6 अंक हासिल किए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के भी इतनी ही जीत के साथ 6 अंक हैं लेकिन वह रन रेट के मामले में KKR से पीछे है.

इसे भी पढ़ें – Home Remedies : इन कारणों से आता है पैरों में सूजन, अगर आप भी हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय …

उधर, पर्पल कैप पर भी KKR के उमेश यादव का कब्जा है. वह 9 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. वहीं ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के पास है. वह इस सीजन के लीड स्कोरर बने हुए हैं.

IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल

क्रमांकटीममैच खेलेजीतेहारेनेट रन रेटपॉइंट्स
1KKR4311.1026
2LSG4310.2566
3RR3211.2184
4GT2200.4954
5PBKS3210.2384
6RCB3210.1594
7DC312-0.1162
8CSK303-1.2510
9MI303-1.3620
10SRH202-1.8250

इसे भी पढ़ें – मां कात्यायनी की करें पूजा, मनचाही मुराद करें पूरी, जानिए पूजा की विधि …

जोस बटलर के सिर सजी हुई है ऑरेंज कैप

क्रमांकबल्लेबाजमैचरन 
1जोस बटलर3205
2क्विंटन डी कॉक4149
3इशान किशन3149

पर्पल कैप पर उमेश यादव का कब्जा

क्रमांकगेंदबाजमैचविकेट
1उमेश यादव49
2युजवेंद्र चहल37
3आवेश खान 47