मुंबई. IPL 2021 का फाइनल मैच आज दुबई में होने वाला है. फाइनल मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें में आमना-सामना होने वाला है. चेन्नई अपने चौथे खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी, जबकि कोलकाता की नजरें तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होंगी. दोनों दी टीमें 2021 का चैंम्पियन बनने के लिए अपना पूरा दम लगाएगी. ये मैच दुबई में भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से होगा.
एक ओर हैं जहां महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस लीग में लगभग पूरा समय टेबल टॉपर बना रही, तो वहीं दूसरी ओर KKR प्लेऑफ में सातवें स्थान पर पहुंचने के बावजूद वापसी करने में कामयाब रही. चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया था, जबकि केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था.
इसे भी पढ़ें – IPL 2021 Final : तीसरी और चौथी बार चैम्पियन बनने के लिए होगा मुकाबला, जानिए कौन किस पर होगा भारी …
CSK के लिए चौथा खिताब जीतने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि वह केकेआर की स्पिन तिगड़ी वरूण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन का सामना कैसे करते हैं. तीनों ने टूर्नामेंट में सात से कम की औसत से प्रति ओवर रन दिए हैं. पिछले साल लीग चरण से बाहर होने वाली पहली टीम बनी चेन्नई यादगार वापसी करके इस बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
वही, दूसरी ओर केकेआर के पास विश्व कप विजेता कप्तान है, जिसने सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का कायाकल्प किया है. बहुत से लोगों का मानना था कि मॉर्गन की जगह रसेल को कप्तानी सौंपनी चाहिए लेकिन मॉर्गन पर टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया, जो सहीं भी साबित हुआ. मॉर्गन ने शुभमन गिल से ही पारी की शुरुआत कराना जारी रखा और आखिर गिल के बल्ले से रन निकले. वेंकटेश अय्यर पर किए गए भरोसे का भी टीम को फायदा मिला है.
कब होगा फाइनल मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच शुक्रवार, 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup: बुर्ज खलीफा में दिखाया गया टीम इंडिया की नई जर्सी का जलवा, 17 अक्टूबर से होगा शानदार आगाज …
फाइनल मुकाबला का समय
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. जिसका टॉस शाम 7 बजे होगा.
कहां होगा फाइनल मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी.
कहां खेला जाएगा आईपीएल 2021 का फाइनल मैच?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम CSK के बीच मैच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक