KKR vs CSK IPL 2023. रविवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला जाएगा (KKR vs CSK IPL 2023). ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और टॉस 7 बजे होगा.
इस मैच में KKR की कप्तानी नितीश राणा के हाथों में होगी वहीं CSK की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी. कोलकाता के अभी 6 मैचों में चार अंक हैं. उसकी शुरुआत अच्छी रही थी. लेकिन पिछले तीन मैचों में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में वह वापसी करने का प्रयास करेंगे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
KKR vs CSK की संभावित Playing 11
KKR : नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, जेसन रॉय.
CSK : एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हेंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंदा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा, आकाश सिंह.
यहां देखें LIVE MATCH
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. वहीं मोबाइल पर जियो सिनेमा एप पर ये मैच देखा जा सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक