KKR vs CSK IPL 2025:  IPL के 57वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 180 रन का टारगेट दिया है। KKR ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। मनीष पांडेय 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 48, आंद्रे रसेल ने 38 और सुनील नरेन ने 26 रन की पारी खेली। CSK से नूर अहमद ने 4 विकेट झटके। वहीं रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडेय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, आर अश्विन, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।