KKR vs GT IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना गुजरात टाइटन्स (KKR vs GT) से होगा. मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि वह अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पिछले दोनों मैच जीतकर यहां पहुंची है. उसके गेंदबाज एक बार फिर से वापसी कर रही केकेआर की टीम की उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
बता दें कि, गत चैंपियन गुजरात का यह 8वां मैच होगा और इसे जीतकर वह अंक तालिका में शीर्ष-4 में अपने स्थान को और मजबूत करना चाहेगी. फिलहाल वह पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे स्थान पर है. केकेआर ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को हराकर वापसी की थी. ऐसे समय में जबकि केकेआर के कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण नहीं चल रहे हैं, तब उसे जेसन रॉय के रूप में नया ट्रंप कार्ड मिला है.
वहीं इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले मैच में आक्रामक अर्धशतक जड़कर केकेआर के लिए मजबूत मंच तैयार किया था जिसका फायदा उठाकर कप्तान नितीश राणा, रिंकू सिंह और डेविड वीसे ने आरसीबी के खिलाफ टीम का स्कोर 201 रन पर पहुंचाया था. आरसीबी के खिलाफ इस मैच में जीत से केकेआर 10 टीमों की अंक तालिका में 7वें स्थान पर है लेकिन प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अभी उसे लंबी राह तय करनी होगी.
गुजरात के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण और कुशल बल्लेबाज है. उसके पास मोहम्मद शमी के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज है जबकि स्वयं हार्दिक पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. केकेआर के बल्लेबाजों को हालांकि अफगानिस्तान के दोनों स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. यह दोनों स्पिनर बीच के ओवरों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बल्लेबाजी में गुजरात के पास शीर्ष क्रम में शुभमन गिल हैं. उसके पास निचले मध्यक्रम में डेविड मिलर, अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा स्पिन विभाग में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. तेज गेंदबाजी विभाग में केकेआर अभी तक उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाया है जो उसके लिए चिंता का विषय है.
दोनों टीमें की संभावित-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, सुयश शर्मा, डेविड विसे.
गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक