KKR vs LSG IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 68वें मैच में शनिवार शाम 7.30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) से होगा. फुटबॉल की स्थानीय दिग्गज टीम मोहन बागान के रंग की जर्सी पहनकर ईडन गार्डन्स पर उतरने के लिए तैयार लखनऊ की टीम केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज करके लगातार दूसरे वर्ष प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी. लखनऊ 13 मैचों में 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि केकेआर की टीम इतने ही मैचों में 12 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है.
रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से केकेआर की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है. जिस तरह के समीकरण बन रहे हैं उसमें 4 टीम 14 अंकों के साथ अपने अभियान का समापन कर सकती हैं और ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी. केकेआर को न सिर्फ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी बल्कि पंजाब किंग्स (बनाम राजस्थान रॉयल्स), गुजरात टाइटन्स (बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) और सनराइजर्स हैदराबाद (बनाम मुंबई इंडियन्स) की जीत के लिए भी प्रार्थना करनी होगी.
हालांकि, लखनऊ की टीम इस तरह के समीकरण में नहीं फंसी हुई है और वह जीत दर्ज करने पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. लखनऊ की टीम अच्छी लय में दिख रही है. क्रुणाल पंड्या ने कप्तानी की भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है. मार्कस स्टोइनिस ने अपने आक्रामक तेवरों का अच्छा प्रदर्शन किया जबकि गेंदबाजी में मोहसिन खान और रवि बिश्नोई प्रभावी साबित हुए. जरूरत पड़ने पर निकोलस पूरन ने भी उपयोगी पारियां खेली है. हालांकि, तेज गेंदबाज आवेश खान महंगे साबित हुए है.
दोनों टीमें-
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विजे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और आर्या देसाई.
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, अवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक और करुण नायर.
- बदायूं जाएंगे बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव: कैदी नंबर ‘184’ से जेल में करेंगे मुलाकात, जानें क्या है कारण?
- Kundarki By-Election Result 2024: सपा के गढ़ कुंदरकी में BJP की बढ़त, भाजपा प्रत्याशी ने किया जीत का दावा, 31 साल का सूखा होगा खत्म
- Jharkhand Election Result 2024 Live: जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास इतने वोटों से चल रहीं आगे, छत्तीसगढ़ से है गहरा नाता
- दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के परिणाम के लिए NEWS 24 MP-CG पर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का भरोसा…
- काल भैरव जयंती : रतनपुर के सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में होगा राजश्री श्रृंगार, 9 दिनों तक किया जा रहा है रुद्राभिषेक …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक