
KKR vs RCB, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी IPL 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ चंद घंटों का समय रह गया है। भारतीय समयानुसार आज शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच सीजन की पहली भिड़ंत होगी। इस मैच में KKR के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अगर 16 रन बना लेते हैं तो वह बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लेंगे। कौन सा है वो कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।
2500 रन बनाकर इतिहास रचेंगे रसेल
बता दें कि आंद्रे रसेल ने अब तक आईपीएल के 127 मैचों में 2484 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक जड़े हैं। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आज आंद्रे रसेल 16 रन और बना लेते हैं तो वह स्टीव स्मिथ जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए 2500 रन पूरे करने वाले 40वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
84 मैचों में झटके 72 विकेट
बल्लेबाजी के साथ-साथ आंद्रे रसेल गेंदबाजी में भी कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने 84 मैचों में 72 विकेट झटके हैं। रसेल का एक मैच में 15 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह एक बार फिर से केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
IPL में विराट के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 252 मैचों में अब तक 8004 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं। धवन 2 शतक और 51 अर्धशतक लगा चुके हैं। रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 257 मैचों में 6628 रन बनाए हैं।
आज के मुकाबले में जहां रसेल 2500 रन के आंकड़े को छूने की कोशिश करेंगे, वहीं विराट कोहली अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान पर उतरेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस हाई-वोल्टेज मैच में बाजी मारता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें