
RCB vs KKR IPL 2025: आज से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, कोलकाता में शुक्रवार शाम काफी बारिश हुई, जिससे खिलाड़ियों की प्रैक्टिस भी प्रभावित हुई। वहीं, मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में शनिवार शाम को बारिश हो सकती है। अगर ज्यादा बारिश हुई तो मैच रद्द भी हो सकता है।
बता दें कि कोलकाता में शुक्रवार को हुई बारिश के कारण मैदान को कवर्स से ढक दिया गया था। ईडन गार्डन्स का पूरा स्टाफ मैदान को सुरक्षित रखने में जुटा था।

22 मार्च के लिए कोलकाता का मौसम पूर्वानुमान
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 22 मार्च को कोलकाता में शाम को बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वेबसाइट ने बारिश की 90% संभावना जताई है – जो लगभग 2 घंटे तक चलेगी और गरज के साथ बारिश होने की 54% संभावना है। बंगाल में अगले कुछ दिनों तक तूफान और बारिश का अनुमान है। कोलकाता सहित पूरे राज्य में तेज हवाओं के साथ आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। पूरे राज्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से भारी मात्रा में जलवाष्प बंगाल की हवा में प्रवेश कर गई है, जिसके कारण 22 मार्च तक कोलकाता में बिजली, वर्षा और गरज के साथ तूफान की भविष्यवाणी की है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो फैंस को भी परेशानी हो सकती है क्योंकि मैच से पहले शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होना है, जिसमें दिग्गज गायिका श्रेया घोषाल, रैपर करण औजला, और बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी शामिल हैं। ओपनिंग सेरेमनी 35 मिनट तक चलेगी, जिसके बाद शाम 7 बजे टॉस होगा और फिर 7:30 बजे मैच शुरु होगा।
मैच के दौरान बारिश हुई तो क्या होगा?
प्लेऑफ और फाइनल के विपरीत, ओपनर सहित ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। हालांकि, खेल को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। IPL के नियम के मुताबिक रिजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रत्येक टीम को कम से कम पांच ओवर खेलने होंगे। पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे (IST) है, और मैच को रात 12:06 बजे (IST) तक समाप्त करना होगा। बारिश के कारण होने वाली देरी के आधार पर ओवरों की कटौती शुरू हो जाएगी।
कोलकाता (KKR) और बेंगलुरु (RCB) की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें