KKR vs SRH, IPL 2025: IPL सीजन 18 के 15वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बता दें कि KKR और SRH दोनों टीमें इस सीजन में 3-3 मैच खेल चुकी हैं और दोनों को इनमें से दो मुकाबलों में हार, जबकि एक में जीत मिली है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच में हार चुकी हैं, ऐसे में वे जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। यह मैच KKR के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड आंकड़ों समेत मैच से जुड़ी सभी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
किस पर रहेंगी सबकी निगाहें?

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण के लिए यह मैच बेहद अहम साबित हो सकता है। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में वह बल्ले और गेंद दोनों से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। हालांकि, उनकी काबिलियत किसी से छिपी नहीं है। अगर इस मुकाबले में वह रंग में आ गए तो SRH के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

सुनील नारायण के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी अब तक बड़ी पारी का इंतजार है। तीन मुकाबलों में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी SRH के लिए एक मजबूत हथियार साबित हो सकती है। इस मैच में उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद की जा रही है।
शमी और कमिंस के कंधों पर जिम्मेदारी

SRH ने अपने पहले ही मैच में 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर सबको चौंका दिया था, लेकिन इसके बाद के दो मुकाबलों में टीम 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। उनकी आक्रामक रणनीति अब तक कारगर नहीं रही है, खासकर अभिषेक शर्मा ओपनिंग में सफल नहीं हो सके हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स से मिली लगातार दो हार के बाद कप्तान पैट कमिंस के सामने अब टीम को पटरी पर लाने की चुनौती है। इस मुकाबले में SRH को अपने गेंदबाजों से बड़ी उम्मीदें होंगी, खासकर मोहम्मद शमी से, जो अब तक टूर्नामेंट में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ईडन गार्डन्स की पिच पर शमी और कमिंस दोनों की भूमिका अहम होगी, और अगर वे लय में आ गए, तो KKR के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
हेड-टू-हेड में KKR का पलड़ा भारी

KKR और SRH के बीच हेड-टू-हेड मुकाबलों में KKR का पलड़ा भारी है। IPL के इतिहास में दोनों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इस दौरान 19 में KKR और 9 में SRH को जीत मिली है। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 10 बार भिड़ चुकी हैं, जहां 7 बार KKR और महज 3 बार SRH को जीत मिली है।
जानिए कैसा है ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का हाल

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस स्टेडियम में अब तक 94 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 38 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 56 मैच जीते हैं। रिकॉर्ड को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। इस स्टेडियम का उच्चतम टीम स्कोर 262/2 है, जो पंजाब किंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था।
KKR बनाम SRH की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
मैच कहां देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें