स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हरा दिया कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 157 रन ही बना सकी।

 

केकेआर ने 10 रन से जीता मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट हो गई कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंद में 81 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में राहुल त्रिपाठी ने 8 चौके और तीन सिक्सर जड़े, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका शुभमन गिल जहां 11 रन बनाकर आउट हुए, नितीश राणा 9 रन बनाकर आउट हुए, सुनील नारायण 17 रन बनाकर आउट हुए, इयॉन मॉर्गन 7 रन बनाकर आउट हुए, आंद्रे रसेल 2 रन बनाकर आउट हुए, दिनेश कार्तिक 12 रन बनाकर आउट हुए, और राहुल त्रिपाठी के बाद पैट कमिंस ने 9 गेंद में नाबाद 17 रन की पारी खेली एक चौका लगाया और एक सिक्सर लगाया। और इस तरह से केकेआर की टीम 20 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई।

चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी

बात चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों में ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकालेस और अपने चार ओवर में 37 रन खर्च किए ।

इसके अलावा सैम कुर्रन, शर्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा तीनों ही गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए ।

 

फिर फ्लॉप रही चेन्नई की बल्लेबाजी

चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 168 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, शेन वॉटसन ने जरूर 40 गेंद में 50 रन बनाए 6 चौके लगाए और एक सिक्सर भी जड़ा, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, फाफ डु प्लेसिस ने 17 रन बनाए, अंबाती रायडू ने 27 गेंद में 30 रन की पारी खेली, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए एम एस धोनी मैदान पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन 12 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया,  सैम कुर्रन ने 17 रन बनाए 11 गेंद का सामना किया इसके बाद केदार जाधव और रविंद्र जडेजा के ऊपर आखिरी ओवर्स में जीत दिलाने का दारोमदार था गेंद कम बचीं थीं रन ज्यादा थे लेकिन दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके हालांकि रविंद्र रविंद्र जडेजा 8 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए यह काफी नहीं रहा तो वहीं केदार जाधव तो 12 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद रहे जिस समय टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी उस समय केदार जाधव गेंद ज्यादा और रन कम बनाए, और इस तरह से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में  विकेट खोकर 157 रन बनाकर ढेर हो गई।

 

केकेआर की शानदार गेंदबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, कमिंस ने ने चार ओवर में 25 रन खर्च किए कोई भी विकेट हासिल नहीं किया लेकिन किफायती गेदंबाजी की।  शिवम मावी को एक विकेट मिला, वरुण चक्रवर्ती को एक विकेट मिला, नागरकोटी को एक विकेट मिला, सुनील नारायण को एक विकेट मिला, और आंन्द्रे रसेल को भी एक विकेट मिला, और इस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रन से हरा दिया।

प्वाइंट टेबल में टीम

बात पॉइंट टेबल की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पांच मैचों में तीन जीत दो हार के साथ तीसरे पोजीशन पर पहुंच गई है रॉयल चैलेंजर्स को पीछे कर दिया है तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम छह मैच में दो जीत और चार हार के साथ पांचवे नंबर पर है।