स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में गुरुवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया, मुकाबला केकेआर के घरेलू मैदान कोलकाता में था, जहां केकेआर की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।

केकेआर की शानदार जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 178 रन का टारगेट रखा था, जिसे कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। और इस तरह से आसानी से चेन्नई सुपरकिंग्स को मुकाबले में शिकस्त दे दी। कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से शुभमन गिल ने शानदार नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, आईपीएल में ये उनका पहला अर्धशतक है, अपनी इस पारी के लिए गिल ने 36 गेंद का सामना किया, पारी में 6 चौके और 2 सिक्सर लगाए। इसके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेली और 18 गेंद में 45 रन बनाए, कार्तिक ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 सिक्सर लगाया। इसके अलावा सुनील नारायण पारी की शुरुआत करने उतरे, सुनील नारायण ने 20 गेंद में 32 रन बनाए 2 सिक्सर लगाए।
चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों में लुंगी नगदी, केएम आसिफ, हरभजन सिंह और जडेजा चारो गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी
बात चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए, चेन्नई की ओर से एक बार फिर से सबसे ज्यादा रन एम एस धोनी ने बनाए, धोनी ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली, जिसमें 4 सिक्सर उड़ाए, 1 चौका लगाया। शेन वाटसन ने भी 25 गेंद में 36 रन की पारी खेली, फाफ डुप्लेसिस ने 15 गेंद में 27 रन बनाए, सुरेश रैना ने 26 गेंद में 31 रन की पारी खेली। रायुडू 17 गेंद में 21 रन ही बना सके।

केकेआर की गेंदबाजी
बात कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों की करें तो कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, सुनील नारायण ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो अहम विकेट अपने नाम किए। पीयूष चावला ने भी 2 विकेट झटके, कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच
मैच में ऑलराउंडर खेल के लिए सुनील नारायण को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
प्वाइंट टेबल में पोजिशन
प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों के पोजिशन की बात करें तो इस हार के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 9 मैच में 6 जीत और 3 हार के साथ अब दूसरे पोजिशन पर आ गई है, पहले नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर से पहुंच गई है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 9 मैच में 5 जीत के साथ तीसरे पोजिशन पर है।