स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में सोमवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में था। जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हरा दिया। केकेआर की टीम ने मैच में 71 रन से जीत दर्ज की।

71 रन से केकेआर ने जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 201 रन का टारगेट रखा था। जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 14.2 ओवर में ही 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से रिषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर कुछ शॉट्स लगाए, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे, दिल्ली के लिए रिषभ पंत ने 26 गेंद में 43 रन की पारी खेली, तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंद में 47 रन बनाए, इसके अलावा सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 8 रन, जेसन रॉय 1 रन, श्रेयस अय्यर 4 रन, विजय शंकर 2 रन, क्रिस मोरिस 2 रन, तेवतिया 1 रन ही बना सके।

कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी
201 रन के टारगेट को बचाने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, कोलकाता की ओर से फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव और सुनील नारायण ने 3-3 विकेट निकाले तो वहीं पीयूष चावला, शिवम मावी, टॉम करन और आंन्द्रे रसेल सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।

कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी
कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन बनाए, कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा नीतीश राणा ने 35 गेंद में 59 रन बनाए, पारी में 4 सिक्सर लगाए, आंन्द्रे रसेल ने भी 12 गेंद में तूफानी पारी खेली, रसेल ने 12 गेंद में ही 41 रन की पारी खेल दी, अपनी इस तूफानी पारी में 6 सिक्सर लगाए। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा 19 गेंद में 35 रन, क्रिस लिन 29 गेंद में 31 रन, और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद में 19 रन बनाए।

दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी
बात दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों की करें, दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन इस शुरुआत को पूरे 20 ओवर तक बरकरार नहीं रख सके, जिसकी वजह से विरोधी टीम 20 ओवर में 200 रन तक का स्कोर बनाने में कामयाब रही। दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों में तेवतिया ने 3 विकेट निकाले, बोल्ट और मोरिस ने 2-2 विकेट हासिल किया । शहबाज नदीम और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए नितीश राणा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।