स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन 13 में रविवार का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया और यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ मैच सुपर ओवर तक गया और सुपर ओवर तक चले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर तक चले इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त मिली, सुपर में केकेआर की ओर से फर्ग्यूसन ने गेंदबाजी की, और बल्लेबाजी के लिए पहले डेविड वॉर्नर, औऱ जॉनी बेयरस्टो आए, जहां पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को फर्ग्यूसन ने क्लीन बोल़्ड कर दिया, और फिर इसके बाद समद आए, दूसरी गेंद पर समद ने डबल लिया, लेकिन उसके अगली ही गेंद पर वो भी क्लीन बोल्ड हो गए, और इस तरह से केकेआर की टीम को 1 ओवर में जीत के लिए 3 रन बनाने थे, और कप्तान इयॉन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक ने आसानी से ये रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया, सनराइजर्स की ओर से राशिद खान ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की।
केकेआर ने जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शभमन गिल ने एक बार फिर से सबसे ज्यादा रन बनाए 37 गेंद में 36 रन की पारी खेली राहुल त्रिपाठी ने शुरुआत अच्छी दी थी लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके 16 गेंद में 23 रन बनाए नटराजन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया नितीश राणा ने 20 गेंद में 29 रन की पारी खेली आंद्रे रसैल 11 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए हालांकि उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया था और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था कप्तान इयॉन मॉर्गन 23 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए और दिनेश कार्तिक 14 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली दो चौके और दो सिक्सर जड़े और इस तरह से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 163 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें तो नटराजन ने चार ओवर में 40 रन जरूर लुटाए लेकिन 2 विकेट भी हासिल किया बासिल थंपी को एक विकेट मिला 4 ओवर में 46 रन खर्च किए एक विकेट राशिद खान ने भी हासिल किया तो 1 विकेट विजय शंकर को मिला ।
सनराइजर्स की बल्लेबाजी
164 के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो केन विलियमसन उतरे डेविड वॉर्नर इस मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने जहां 28 गेंद में 36 रन की पारी खेली तो केन विलियमसन ने 19 गेंद में 29 रन बनाए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया रियान पराग को वो 4 रन बनाकर ही क्लीन बोल्ड हो गए,
डेविड वॉर्नर इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए, और वो मैच के आखिरी तक टिके भी रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके, डेविड वॉर्नर 33 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे।
अब्दुल समद ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की औऱ उन्होंने बहुत ही शानदार शॉट भी लगाया और फर्ग्युसन और मावी की साझेदारी से एक शानदार कैच पकड़ा गया, समद ने 23 रन बनाए।
गेंदबाजी में फर्ग्यूसन का कमाल
केकेआर के गेंदबाजों की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन ने कमाल की गेंदबाजी की तीन विकेट निकाले चार ओवर में 15 रन खर्च किए इसके अलावा कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और मावी तीनों ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इसमें कुलदीप यादव भी खेल रहे थे उन्होंने 3 ओवर में 18 रन खर्च किए हलांकि उन्हें विकेट नहीं मिला।
हालांकि आंद्रे रसेल चोटिल हो गए थे लेकिन उन्होंने 2 ओवर में 29 रन लुटाए ।
प्वाइंट टेबल में पोजिशन
इस तरह से आईपीएल सीजन 13 में पॉइंट टेबल में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नौ मैच में पांच जीत चार हार के साथ चौथे पोजीशन पर है तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौ मैच में तीन जीत 6 हार के साथ पांचवे पोजीशन पर है।