भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी कुछ दिनो पहले ही सात फेरे लिए हैं. इस प्यारी जोड़ी की पसंद और शौक भी काफी हद तक एक जैसे ही हैं. दोनो को लग्जरी कार का बड़ा शौक है यही कारण है की दोनों आए दिन नई गाड़ी लेते हैं. इनके कार कलेक्शन की कीमत आकी जाए तो यह करोड़ों में जा कर रुकती है. इतना ही नहीं महंगी चीजों का शौक रखने वाले कपल की घड़ियां भी काफी खास और महंगी होती है, जो लाखों में खरीदी हुई हैं.
अथिया और राहुल दोनों ही लग्जरी कारों के शौकीन हैं. केएल राहुल के गैरेज में कारों की एक शानदार सीरीज है, जिनमें छह कार ‘मर्सिडीज सी43 एजी’ जिसकी कीमत 75 लाख रुपए, ‘बीएमडब्ल्यू एसयूवी’ जिसकी कीमत 70 लाख रुपए, ‘लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर’ जिसकी 5 करोड़ रुपए, ‘ऑडी आर8’ जो 2 करोड़ रुपए की है. ‘एस्टन मार्टिन डीबी11’ की कीमत 1 करोड़ रुपए और ‘रेंज रोवर वेलार’ भी 1 करोड़ रुपए की हैं.
वहीं, अथिया शेट्टी के कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास ‘Audi Q7 SUV’ है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है. इसके अलावा, वह 95 लाख रुपए की एक और कार ‘मर्सिडीज बेंज एस-क्लास सेडान’ की मालकिन हैं, जिसकी कीमत 1.7 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, अथिया के पास एक ‘Ford EcoSport’ भी है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये है.
38 लाख की घड़ी पहनते हैं राहुल
राहुल की बात करें, तो रिस्च वॉच के दीवाने हैं. केएल राहुल की वॉच कलेक्शन के बारे में बात करें, तो उनके पास एक ‘डे-डेट रोलेक्स’ (27 लाख रुपये), एक 18 कैरेट रोज गोल्ड स्काई-ड्वेलर ‘रोलेक्स’ (38 लाख रुपये), ‘ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक’ (19 लाख रुपये) और एक ‘पनेराई’ घड़ी (8 लाख रुपए) है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक