मुंबई। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह पर राहुल को उपकप्तान बनाया गया।”

भारत की टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।