दिल्ली. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को कई बार हमने दुसरों की मदद करते देखा है. बॉलीवुड हो या क्रिकेट हर जगत के लोग जरूरतमंदों के लिए अपना योगदान देते हैं. इसी कड़ी में भारत के सलामी बल्लेबाज KL Rahul ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है. KL Rahul ने एक 11 वर्षीय क्रिकेटर वरद की सर्जरी के लिए 31 लाख रुपए दान दिए हैं.
वरद के माता-पिता ने शुरू किया था अभियान
बता दें कि वरद गंभीर बीमारी से ग्रसित है. सितंबर 2021 से Mumbai के एक स्कूली छात्र वरद का मुंबई के जसलोक अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिसंबर में वरद के पिता Sachin Nalwade (जो कि एक Insurance Agent हैं) और माता Swapna Jha (जो कि एक Housewife हैं) ने अपने बेटे के इलाज के लिए 35 लाख रुपए जुटाने के लिए गिवइंडिया पर एक अभियान शुरू किया था.
इसे भी पढ़ें – Yuvraj Singh ने Virat Kohli को भेजा एक खास गिफ्ट, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल लेटर …
राहुल की टीम ने किया उनसे संपर्क
वरद के बारे में पता चलते ही राहुल की टीम ने उनसे संपर्क किया. KL Rahul ने आवश्यक 35 लाख में से 31 लाख रुपए का Donation दिया है. जिसके बाद वरद का ऑपरेशन किया गया था और वह अब स्वस्थ हो रहे हैं.
‘मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही’
KL Rahul ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘जब मुझे वरद की स्थिति के बारे में पता चला तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें. मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही और वह अच्छा कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वरद जल्द ठीक हो जाएंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा.’
इसे भी पढ़ें – Rashami Desai का नया लुक इंटरनेट पर मचा रहा बवाल, रिवीलिंग टॉप में लग रही काफी खूबसूरत …
मुस्कुराते हुए वरद के बगल में बैठी उनकी मां स्वप्ना ने हाथ जोड़कर कहा, ‘वरद की सर्जरी के लिए इतनी बड़ी राशि दान करने के लिए हम KL Rahul के आभारी हैं. हमारे बेटे के लिए इतने कम समय में इतने पैसे जुटाना असंभव होता. राहुल धन्यवाद.’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक