आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 112 रनों का ऐतिहासिक शतक की पारी खेला है. जिसके बाद सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने उनकी तारीफ करते हुए उनको चीयर किया है.

राहुल ने बनाया इतिहास

बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था. जिसके बाद वो तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मैच में 33 रन बनाते ही वो भारत के लिए सबसे तेज़ 8 हजार टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए थे.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इतिहास रचने पर राहुल की इस उपलब्धि पर ससुर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने राहुल को बधाई दी. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल्ली कैपिटल्स द्वारा राहुल की तारीफ करते हुए एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा “बीस्ट के बल्ले से पांचवां आईपीएल शतक.” इसे फिर से रि-शेयर करते हुए अथिया ने बस एक लाल दिल वाला इमोजी जोड़ा. वहीं अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल की एक फोटो पोस्ट की और लिखा, “एक तूफान. साथ में नीला दिल वाला इमोजी.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

IPL में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज

केएल राहुल का आईपीएल में ये पांचवां शतक है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. आईपीएल में अब उनसे ज्यादा शतक विराट कोहली, जोस बटलर और क्रिस गेल ने लगाए हैं. कोहली के नाम आईपीएल में कुल 8 शतक दर्ज हैं.