Sports News. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है लेकिन उनका दो सितंबर को कैंडी में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK) में खेलना मुश्किल लग रहा है. इसके पीछे का कारण राहुल को हाल ही में हल्की-सी चोट लगी है. हालांकि, वह पुरानी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. राहुल के साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की भी एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापसी हुई है. राहुल और अय्यर करीब छह महीने से क्रिकेट से दूर हैं. एशिया कप 30 अक्टूबर से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में खेला जाएगा.

बता दें कि, राहुल और अय्यर फिटनेस हासिल करने के लिए हाल ही में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में कड़े रिहैबलिटेशन से गुजरे हैं. टीम का ऐलान करते हुए चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि अय्यर पूरी तरह फिट हैं. वहीं, राहुल पुरानी चोट से उबर चुके हैं लेकिन उन्हें हाल ही में हल्की चोट लगी है और उन्हें अभी पूरी तरह फिट होने में थोड़ा समय लगेगा. इस वजह से राहुल एशिया कप के शुरुआती 1-2 मैचों से बाहर रह सकते हैं. इसी कारण संजू सैमसन को उनके बैकअप के तौर पर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है.

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान राहुल की इस वर्ष गर्मियों में जांघ की सर्जरी हुई थी जबकि अय्यर की कमर के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी. राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी. वह भारत के लिए आखिरी बार इस वर्ष मार्च में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में खेले थे. वहीं, अय्यर भी भारत के लिए आखिरी बार इस वर्ष मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में खेले थे. अय्यर ने आईपीएल 2023 से अपना नाम वापिस ले लिया था. राहुल के पूरी तरह फिट नहीं होने से इसकी संभावना है कि वह दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे. बीसीसीआई इस वर्ष के अंत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप को देखते हुए राहुल को लेकर बहुत संभलकर कदम उठा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें