स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम बांग्लादेश में 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहा है. भारतीय टीम पहला टेस्ट बड़ी आसानी से जीत लिया था. वहीं दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए केवल 100 रनों की जरूरत है. हालांकि, टीम इंडिया 4 महत्वपूर्ण विकेट खो चुकी है.वहीं इस सीरीज में एक खिलाड़ी के फार्म को लेकर लगातार उंगली उठाई जा रही है. जिसके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.
बता दें कि, रोहित के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की कमान के एल राहुल को सौंपी गई थी. हालांकि इनकी कप्तानी में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन राहुल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. राहुल लगातार फेल हो रहे हैं, जिससे उनके टीम में सेलेक्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं. राहुल ने 4 पारियों में केवल 57 रन ही बनाए हैं.
राहुल के आकड़ों पर एक नजर
राहुल का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए भी मुसीबत बनता जा रहा है.बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी राहुल फार्म को पाने के लिए जूझते नजर आए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ने चार पारियों में केवल 57 रन बनाए हैं. चटगांव टेस्ट में पहली पारी में 22 तो दूसरी में उनके बल्ले से 23 रन निकले. मीरपुर टेस्ट में राहुल ने पहली पारी में 10 जबकि दूसरी पारी में तो महज 2 रन ही बन पाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक