Raipur Breaking News: प्रतीक चौहान. रायपुर. अब घुटने की फुल्ली ऑटोमेटिक टेकनिक से सर्जरी कराने के लिए कही और जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जल्द ही ये सुविधा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मिलने वाली है. देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में अगले महीने यानी नवंबर से ये सुविधा मरीजों को मिलने वाली है.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर और आर्थोपेडिक डॉ सुनील खेमका और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्य भारत का एक मात्र ये अस्पताल होगा जहां फुल्ली ऑटोमेटिक तकनीक से घुटने की रोबोटिक सर्जरी होगी. डॉ खेमका और डॉ अग्रवाल ने बताया कि इसके अगले चरण में हिप की रोबोटिक सर्जरी करने की तैयारी है. (यहां Click कर सुने क्या कहा डॉ खेमका ने क्या कहा) 🤏🤏🤏
रोबोट कैसे करेगा सर्जरी ?
अब सवाल ये है कि रोबोट ये सर्जरी कैसे करेगा ? इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ खेमका ने बताया कि जिस मरीज की सर्जरी होनी है उसका सबसे पहले सीटी स्कैन और अन्य जांचे होगी. इसके बाद पूरी प्लानिंग होगी और सर्जन मरीज के पैरों और घुटने के एंगल के हिसाब से रोबोट में प्लानिंग फिल करेंगे और इसके हिसाब से ही इम्प्लांट की साइज निर्धारित होगी. इसमें अलाइंमेंट मेजरमेंट भी होगा. डॉ प्रीतम अग्रवाल बताते है कि इस रोबोटिक सर्जरी में रोबोट पूरी प्लानिंग देने के बाद वर्चवल तरीके से पहले सर्जरी कर लेता है. यदि इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नजर आती है तो उसे पहले ही ठीक कर लिया जाता है. इस सर्जरी को सबसे सेफ डॉ खेमका और डॉ अग्रवाल ने बताया है. इसकी सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ये सर्जरी पेनलेस होगी और मरीज की रिकवरी भी तेजी से होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ओडिशा सरकार ने आईएएस सुजाता आर. कार्तिकेयन के अवकाश विस्तार के अनुरोध को किया खारिज
- पेशाबकांड के पीड़ित की हत्या : शव कंधे पर लादकर ले गया आरोपी, CCTV कैमरे में हुआ कैद
- Budh Vakri: बुधवार के दिन ये उपाय करने से बुध होंगे प्रसन्न…
- Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पूछा हाल-चाल
- गोद ग्राम में विकास के दावों की खुली पोल : झांकने तक नहीं आते सीमेंट कंपनी के अधिकारी और सरकारी अमला, आक्रोशित महिलाओं ने कहा – गांव में है पानी की बड़ी समस्या