रायपुर। बॉम्बे हॉस्पिटल के शोल्डर एवं नी ऑर्थोस्कोपिक सर्जन Dr. Hetal Chiniwala देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में 3 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक परामर्श और सर्जरी के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इन परेशानियों का करेंगे इलाज
ऑर्थोस्कोपिक कीहोल सर्जरी, शोल्डर नी एवं स्पोर्ट्स इंज्यूरी, कंधा जाम होना/खइसक जाना, कंधे की पुरानी चोट या प्रैक्चर, घुटनों का गठियावात, कंधे की रोटेटर कॉफ मसल्स में ढ़ीलापन जैसी समस्या से परेशान मरीज Dr. Hetal Chiniwala से संपर्क कर सकते हैं.
ऐसे करे अग्रिम पंजीयन
श्री नारायण अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने बताया कि मरीज अस्पताल के फोन नंबर 9300373737 या 7024503330 पर संपर्क कर अग्रिम पंजीयन करवा सकते है. जिससे उन्हें 3 अप्रैल को डॉक्टर समय पर अस्पताल में आसानी से मिल सके.