सत्या राजपूत रायपुर. शादी के कार्यक्रम से लौट रहे दम्मानी कालोनी, नवापारा निवासी नीलम सिंह पर रात करीबन एक बजे छह लोग चाकू और पंच से हमला करने के बाद मोबाइल लेकर फरार हो गए. हमले में गंभीर रूप से घायल नीलम सिंह को उपचार के लिए मेकाहारा लाया गया है.
मामले में पुलिस दर्ज कर जांच में जुट गई है. हमला करने वाले सभी आरोपियों की नवापारा निवासी के तौर पर पहचान हुई है. सभी घटना के बाद से फरार हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय नीलम सिंह को आरोपी प्रकाश मिश्रा, आशीष शिंदे, अभिषेक तिवारी, गौरव सामनानी, प्रदीप यादव, गोली तिवारी को रोक कर पार्टी की बात करते हुए हमला कर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीडि़त पुलिस को बताया कि उसकी किसी से कोई लड़ाई नहीं थी, क्यों हमला किया मैं नहीं जान सकता.