हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. राजेन्द्र नगर इलाके में शराब दुकान के सामने दिनदहाड़े दो बदमाश पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनको अम्बेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. मामले में पुलिस दोनों आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

एडिशनल एसपी लखन पटले के मुताबिक राजेन्द्र नगर इलाके के महात्मा गांधी नगर में बीती रात विवाद हुआ था. आज दिन में उसी बात को लेकर शराब दुकान के सामने निगरानी बदमाश नंदकिशोर साहू और उसका साथी आयुष दास के साथ दो लड़कों का दोबारा विवाद हुआ था. इसी दौरान धारदार हथियार से उन पर हमला कर किया गया.

घटना के बाद दोनों घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों खतरे से बाहर है. इसमें दो आरोपी शरीफुद्दीन खान और बड़कू उर्फ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.