![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में चाकूबाजी की वारदात आए दिन देखने को मिल रही है. ऐसे में एक बार फिर सोंनडोगरी इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि, गोगांव पानी टंकी निवासी पेशे से ट्रक ड्राइवर दीपक साहू नामक युवक को 2 अज्ञात बदमाशों ने कबीरनगर इलाके में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है. बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने दीपक के सीने और पेट में चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. जिसके बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए. कबीरनगर इलाके में हत्या की वारदात के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही पूरी वारदात के पीछे लूटपाट की आशंकाएं जताई जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/132dc440-9f25-4001-a694-1599bd5bd926.jpg?w=1024)
कबीरनगर थाना पुलिस ने बताया कि, दीपक साहू ट्रक ड्राइवरी का काम करता है. जिसकी अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. पूरे मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहें है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक बेमेतरा साजा का रहने वाला था. कुछ साल से कबीर नगर इलाके में रह रहा था. अरुण दुबे का ट्रक चलता था. भिलाई से रायगढ़ जाने के लिए निकला था. दीपक साहू अपने मालिक से कहकर आया था कि रक्षाबंधन का त्यौहार है, रायपुर स्थित घर पर रुकूंगा. लेकिन घर नही पहुंचा. साथ ही घटना स्थल पर शराब पीने के प्रमाण भी मिला है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक